श्री अशोक जी , रायगढ़ स्लिप डिस्क की समस्या विगत १२ वर्षों से थी हमारे पास मात्र ३ बार में आराम मिल गया
श्रीमती सीता महंत जी इनको असहनीय पीड़ा व थायराइड की समस्या थी हमारे पास आने पर २ बार में ही आराम मिल गया
श्री टीकाराम पटेल जी इनको कमर की पुरानी समस्या थी हमारे पास आने अब कुछ कुछ आराम मिल रहा है
बाबु केशव , इनको कमर की समस्या थी इनके कमर से लेकर पैरो तक जान नहीं हमारे पास आने पर अभी पैरो से घुटनों तक जान आ गई है
श्रीमती अन्नु सिदार जी हैं इनकी नस की समस्या थी, काफी चिकित्सा पहले करा चुकि थी,हमारे पास आने पर २महीनों में आराम मिलने लगा है
श्री धीरेन्द्र पाल यादव जी शक्ति जिला से है इनके कमर में बहुत दर्द की समस्या थी , बहुत चिकित्सा कराने पर भी आराम नहीं मिला,तीन वर्षों से बहुत सी जगह चिकित्सा कराई आराम नहीं मिला ,हमारे पास आने पर ३बार में ही आराम मिलने लगा है
श्रीमती लक्ष्मी यादव जी , बिलासपुर की रहने वालीं है इनको एक साइड से पूरा दर्द था हमारे पास आने पर बहुत ही आराम मिलने लगा है
श्री गणेश जी लोरमी के रहने वाले इनकी नस की समस्या थी, MRI व अन्य बहुत परिक्षण में पैसे खर्च कर चुके थे,हमारे पास ४ बार ही आने पर पुर्ण रूप से आराम मिला है और अब खेती भी करने लगे हैं
श्री पांडेय जी की को कमर के आपरेशन की सलाह दी गयी थी,असहनी पीड़ा थी, शरीर टेढ़ा हो गया था , पुलिस विभाग में कार्यरत थे, कार्य नहीं कर पाने के कारण लंबे समय से छुट्टी में थे, अब आराम हो गया, शरीर सीधा हो गया नौकरी भी जाईन कर ली ।
श्रीमती नंदनी दास जी नया रायपुर छत्तीसगढ़ इनके C Spine (C5,C6,C7, T1,T2) से नस दबी हुई थी गले से लेकर पूरे हाथों में पीड़ा थी बहुत लंबे समय से सो नहीं पा रही थी, हमसे ईलाज कराने पर बहुत आराम है और अब आराम से सो पा रही हैं
श्रीमती भुनेश्वरी जी जांजगीर से इनके एडी में बहुत पीड़ा(planter facititis) थी ये हमसे मिलने पर ३बार में ही आराम मिल गया
श्री शिवलाल जी , कोरबा इन्हें चक्कर(Vertigo) आता था और कमर से पैरो में भी पीड़ा थी हमसे मिलने पर ३बार मे ही इन्हे 100% आराम मिल गया।
श्री आशिष पाठक जी बिलासपुर से इन्हें पैरो में नस की प्रोब्लम थी(L4,L5,S1)नस दबी थी, 15दिनों में ही आराम मिल गया।
कुमारी जिसा भार्गव जी, CP child (Cerebral palcy) इन्हे पहली बार मे बुद्धि व चेहरे में परिवर्तन आया ।
श्रीमती राखी जी बलौदा बाजार इनको चलने मे परेशानी थी 1ही बार मे इन्हे आराम मिला, बाकि शारिरिक पीड़ा भी पहले से कम है।
श्री मनीष जी इन्हे आंखों की पलक खुलने में समस्या थी, आंखों धस गयी थी में गढ्ढे सा हों गया था,OCD भी था , चेहरे के आकार ठीक हो गया
इन्हे पैरो की समस्या थी,खड़े होना दुष्कर था , चलना मुश्किल था,ये हमारे संस्थान में चिकित्सा के पश्चात पर पहली बार ही आराम मिलने लगा
श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर रायपुर से इन्हें घुटने में पिंडलियों में पीड़ा थी इन्हें 3बार में ही 80%आराम मिल गया, चलते चलते गिर जाने जैसा लगता था अब पैर नहीं लचकते।
श्रीमती उमिला जी महाराष्ट्र से रायपुर (छत्तीसगढ़) में हमारे से चिकित्सा करा रही है इन्हे कमर से पैरो मे प्रोब्लम थी असहनीय पीड़ा थी,चलने में समस्या थी, अब आराम हैं
श्रीमती चेतना जी रायपुर से स्लीप डिस्क की समस्या थी,इन्हें हाथ पैरो मे झुनझुनाहट जिससे चलने में समस्या होती थी अब आराम हो हो गया।
श्रीमती धूनीबाई से इनकी कमर पूरी झुक गयी थी हाथ और पैर जमीन पर रखकर चलती थी श्री जी सेवा संस्थान में आने से अब पैरों से चल पा रही है, कमर पुरी सीधी हो गई।
श्रीमती सरोज जी बिलासपुर से इनके हाथो व पैरो में विकट समस्या थी, रात्रि निंद में समस्या होती थी,झुनझुनाहट(Tingling and burning) थी अब आराम हैं ।
श्री पलविंदर सिंह जी,दिल्ली से इनकी L4,L5,S1 मे समस्या थी खड़े नहीं हो पाते थे अब आराम है।
कुमारी ओजसविता जी इनकी हाथों में ताकत नहीं था कुछ पकड़ नहीं पाती थी,और गिर भी जाती थी,अब काफी आराम है।
बाबु हरप्रीत जी रायपुर से इनको ब्रेन के लेवल से समस्या थी, अब समझ बढ़ गई , बोलने में फर्क पड़ा,
अब आराम हैं
बाबु चेतन साहू रायपुर को ब्रेन के लैवल से समस्या थी खड़े नहीं हो पाते थे चल नहीं पाते थे श्री जी सेवा संस्थान में आने के पश्चात 3बार मे ही अपने आप खड़े होना चलना प्रारंभ कर दिया।
बाबु आर्शीव ,को ब्रेन के लैवल से समस्या थी, डेढ़ साल चलना शुरू नहीं की थी श्री जी सेवा संस्थान में 6 से 7 बार मे ही चलना शुरू कर दी हैं
श्री नरेन्द्र कुमार जी इनको मायग्रेन व कमर दर्द की समस्या थी, अंग्रेजी पीड़ा निवारक (pain killer) लेने से भी आराम नहीं था, काफी पुरानी समस्या थी, 6 बार ही आराम मिल गया।
श्री प्रयागराज जी इनको कमर की नस दबी थी असहनीय पीड़ा थी, तनाव भी काफी था, श्री जी सेवा संस्थान में 5 बार में ही मिलने पर काफ़ी आराम मिला अब क्रिकेट भी खेल रहे है
श्रीमती स्टेला जी गठिया वात था, 10 वर्षो से हाथ पैर टेढ़े मेढे हो गये थे, केवल 6 बार आने पर पैर सीधे हो गये,अब अपने से चल पा रही है सहारे की आवश्यकता नहीं है, हाथ भी सीधे हो गये , सब कार्य कर पा रही है ।
श्री विशेष जी दिल्ली से इनके जोड़ो में पीड़ा बचपन से थी, रात्रि सोते समय विकट समस्या थी,केवल 2बार में आराम मिला
श्री रवि जी रायपुर से इनके L4,L5,S1 के कारण भयावह कमर में पीड़ा थी हमसे मिलने पर 1ही बार मे आराम मिला।
श्रीमती संजूतिवारी जी बिलासपुर से इनके घुटने की परेशानी थी, सभी चिकित्सको ने शल्यक्रिया (Operation) कराने को कहा था, श्री जी सेवा संस्थान में 4माह की ईलाज में 100%आराम मिला।
श्रीमती कुसुम जी कोरबा से इनको गठिया वात था , हाथ पैर टेढ़े हो गये थे, बहुत वर्षों से चिकित्सा करा रही थी, 3 महिनो में हाथ पैर सीधे हो गये, बहुत आराम है।
बाबु वैभव , CP (Cerebral palcy )शुरू से ही बोलना चलना नहीं करते थे श्री जी सेवा संस्थान में आने के पश्चात के बाद 3से 4माह में काफी आराम मिला है, बिस्तर से स्वयं उतर जाते हैं, दिमाग में वृद्धि हो गयी।
श्रीमती शकुन्तला देवी रायगढ़ से इनको चलने मे समस्या थी दूसरो के सहारे चलती थी श्री जी सेवा संस्थान पर आने के पश्चात अब खुद से चल लेती है।
श्रीमती तरन्नुम जी रायपुर से इनको वात रोग था उठने बैठने में समस्या थी, लाखो खर्च कर चुकी थी कोई आराम नहीं मिला,भूलने की भी समस्या थी श्री जी सेवा संस्थान में आने के पश्चात काफी बहुत आराम है
श्रीमती लोकेश्वरी जी बहुत ही भयावह गठिया वात (arthritis) की पीड़ा से ग्रसित थी नरक तुल्य कष्ट था,हाथ व पैर से टेढ़े हो गये थे श्री जी सेवा संस्थान में आने के पश्चात हाथ पैर काफी सीधे हो गये है और चल फिर आराम सकती है।
श्रीमती मीना पटेल जी दिल्ली से इनको (नसों की गांठ)वेरिकोज नस की परेशानी थी,चलने खड़े होने, उठने बैठने में समस्या थी, लगभग 5 से 7 वर्ष बहुत ईलाज करा चुकी थी,हर बार टैस्ट व औषधि खाकर परेशान थी पर कोई आराम नही था , श्री जी सेवा संस्थान में 1बार मिलने पर ही काफी आराम मिला
श्री राधेश्याम साहू जी मस्तुरी कमर से पैर में जान नहीं थी नस के चिकित्सको ने शल्यक्रिया बताई थी, इन्हें लोग उठाकर लाते थे,अब खुद से चल पाते हैं।